Sunday, September 15, 2024
Google search engine
spot_img

REG :- UDYAM-CG-02-0020464

BREAKING NEWS: बाघ, भालू, मोर के खाल के साथ पकड़ाया आरोपी बेचने के थे फ़िराख मे ।

छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, उड़ीसा झारखंड, जैसे अन्य राज्यों में वन्य प्राणियों के साथ हत्या कर उनके खाल, चमड़ी ,दांत ,नाखून सप्लाई करने में लोग कोई झिझक नहीं रहे हैं चंद पैसों के लालच में वनजीव, जंतुओं को मार रहे हैं
मुखबिर की सूचना में वन विभाग की टीम ने टीम बनाकर शिकारियों से बाघ की खाल, दांत, नाखून समेत कई अंग बरामद किए और 5 आरोपी गिरफ्तार किए
छत्तीसगढ़ और उड़ीसा वन विभाग की टीम ने मुखबिर की सूचना में मिलकर शिकारियों के यहां छापा मारा
जहां छापा मारने के दौरान आरोपियों के पास से बाघ की खाल के टुकड़े अन्य अवशेष मिले
इस मामले में टीम ने तूफानी ओडिशा के बदन मांझी मुख्य आरोपी के साथ पांच शिकारियों को गिरफ्तार किया
साथी 1 को हिरासत में लिया गया है
दिनों दिन जंगलों मे वन प्राणियों में कमी आती नजर आ रही है
कोई कार्रवाई नहीं होने के कारण इन शिकारियों के हौसले बढ़ते नजर आ रहे हैं
आरोपियों के कब्जे से तेंदुए समेत अन्य वन्य जीव के अंग भी बरामद किए हैं
साथ ही एक भरमार बंदूक और शिकारी के लिए शिकार करने के कई सामान जब किए हैं
मिली जानकारी के अनुसार उदंती सीतानाडी टाइगर रिजर्व गरियाबंद में गठित एंटी पोचिंग टीम को सूचना मिली थी
कि छत्तीसगढ़ उड़ीसा बॉर्डर से लगे ग्राम के द्वारा खाल के लिए ग्राहक की तलाश में था
जो अपने घर में खाल को रखा हुआ था ।

spot_img
Manish Kaushik
Manish Kaushikhttp://tilaknews.in
Editor in chief (स्वामी प्रकाशक / प्रधान संपादक )
BILASPUR WEATHER

ताजा खबर