भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने बेरोज़गारी भत्ते और रोजगार ने नाम पर छलावा करने का आरोप लगाते हुए राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष हर्षिता पांडेय के नेतृत्व में जंगी प्रदर्शन करते हुए एसडीएम कार्यालय का घेराव किया। इस दौरान हर्षिता और कार्यकर्ताओं की पुलिस से झूमाझटकी भी हुई।
इस अवसर पर हर्षिता पांडेय ने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में रोजगार और बेरोजगारी भत्ते को लेकर वादा की थी। उन्होंने घोषणा पत्र में लाखों बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने का वादा की थी। अपने घोषणापत्र में सरकार बनने के दस दिनों के भीतर प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को 2500 रुपये मासिक बेरोजगारी भत्ता देने का वादा की थी,जिसमे इतने सारे नियम बना के सरकार रखे है कि किसी को उसका लाभ नही मिल पा रहा है, चार साल चार महीने बीत जाने के बावजूद युवाओं के लिए कुछ नही किया। उन्होंने प्रदेश सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि छल करने वालो को आने वाले समय मे सबक मिलेगा। जनता झूठे वायदे करने वाले को कभी माफ नहीं करती। हर्षिता पांडेय के नेतृत्व में रैली की शुरूआत की गई। कार्यकर्ताओं ने प्रदेश कांग्रेस सरकार पर रोजगार एवं बेरोजगारी भत्ता के नाम पर युवाओं को ठगने का आरोप लगाया ।।