बिलासपुर| करगीरोड कोटा के रहने वाले भवानी प्रसाद मिश्रा को तखतपुर विधायक धर्मजीत सिंह ने जल संसाधन विभाग व लोक निर्माण विभाग अंतर्गत कोटा अनुविभागीय अधकारी के सम्मिलित ग्रामो में जनहित कार्य हेतु अपना प्रतिनिधि नियुक्त किया है।
अपनी नियुक्ति पर भवानी मिश्रा ( भानु ) ने कहा है कि विधायक द्वारा सौंपे गए दायित्व का निर्वहन वह न केवल पूरी निष्ठा से करेंगे, बल्कि समय-समय पर कार्य की प्रगति से अवगत कराते रहेंगे। मिश्रा की नियुक्त पर शहर के गणमान्य लोगों ने खुशी जाहिर की है।