तखतपुर विधायक धर्मजीत सिंह ने शुक्रवार को अपने परिजनों एवं समर्थकों के साथ कोटा बिलासपुर बाईपास के पास केक काटकर हर्षोल्लास के साथ अपना जन्मदिन मनाया।
हजारों समर्थकों ने गुलदस्ता भेंट कर, गले मिलकर, एसएमएस, व्हाट्सअप, फेसबुक, इन्स्टा ग्राम व ट्विटर के माध्यम से जन्मदिन की बधाई दी।
कार्यक्रम में तखतपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि भवानी मिश्रा ( भानु ) मोहित जेशवाल जिला महामंत्री ,प्रदीप कौशिक ,गायत्री साहू ,महराज सिंह नायक ,नेम सोनी , बाबा गोस्वामी , प्रांजल चौकसे , मनीष कौशिक, और कोटा नगर से बड़ी संख्या में पुरुष कार्यकर्ताओं के साथ ही महिला कार्यकर्ता भी मौजूद रही।