Thursday, January 16, 2025
Google search engine
spot_img

REG :- UDYAM-CG-02-0020464

कोटा विधानसभा के विभिन्न स्कूलों में सरस्वती साइकिल वितरण कार्यक्रम संपन्न हुआ, बेटियां पढ़ेगी तो प्रदेश- देश बढ़ेगा: प्रबल प्रताप सिंह जूदेव

करगीरोड कोटा :- बेटियों को पढ़ने में दिक्कत ना हो, बेटियों को विद्यालय जाने में जो दूरी होती है वह पैदल जाते हैं उसमें जो असुविधा होती है, वह असुविधा मत हो, इसलिए सरस्वती साइकिल योजना का प्रारंभ किया गया था, कोई भी सरकार हो चाहे राज्य की सरकार हो या केंद्र की सरकार हो वह हमेशा महिला स्वालंबन महिला वर्ग की शिक्षा, बेटियों की शिक्षा के लिए कृत संकल्पित हैं,

राज्य शासन की इस योजना का लाभ उठाकर हम शिक्षा के मंदिर में आकर ज्ञान के प्रकाश से आलोकित होते रहें और अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन कर, अपना,

अपने विद्यालय अपने परिवार और हमारे क्षेत्र का नाम रोशन करते रहे, यह बातें कोटा के छाया विधायक / प्रदेश मंत्री श्री प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने कोटा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम शिवतराई , गोबरीपाठ, मझगाव ,अमाली में शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मैं आयोजित सरस्वती योजना साइकिल वितरण कार्यक्रम के दौरान व्यक्त किए,

इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अरुण सिंह चौहान , जिला महामंत्री मोहित जेशवाल , करगी मंडल अध्य्क्ष दया शंकर तिवारी , कोटा मंडल के अध्यक्ष महराज सिंह नायक , दुर्गेश साहू ,नरेंद्र बाबा गोस्वामी ,राम कुमार साहू , बैकुण्ठ नाथ जेशवाल ,विकाश सिंह ,राम कुमार , बजरंग जेशवाल ,

मनीष कौशिक,सूरज साहू, भानु मिश्रा, गायत्री साहू ,डॉ सुषमा सिंह , टिका साहू , डॉ फेकू लाल ,नेम सोनी , रोहित साहू संजीव यादव ,नंदू जी ,जितेंद्र बंजारे ,उत्तम प्रजापति, लल्ला महराज उपस्थित थे , इस अवसर पर ग्राम पंचायत के सरपंच, उप- सरपंच, समस्त पंचगण, अध्यापक गण, छात्र- छात्राएं सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

spot_img
Manish Kaushik
Manish Kaushikhttp://tilaknews.in
Editor in chief (स्वामी प्रकाशक / प्रधान संपादक )
BILASPUR WEATHER

ताजा खबर