बिल्हा 14 फरवरी बजरंग दल के द्वारा वैलेंटाइन डे के विरोध में 14फरवरी को बाइक रैली निकाली जाएगी जो कि स्थानीय बिल्हा मोड़ से ताला दिया रानी जेठानी मंदिर अनुरागी धाम मोतीपुर होते
हुए , मदकू दीप से भोजपुरी टोल प्लाजा होते हुए बिल्हा मोड़ में समापन किया गया कार्रवाई बजरंग दल द्वारा की जाएगी।बजरंग दल ने इस दिन को मातृ पितृ दिवस के रूप में मनाने की अपील समस्त क्षेत्र वासिय से किया गया।
इस अवसर पर बिल्हा और सरगांव क्षेत्र के बजरंगी उपस्थित रहे।