Monday, December 9, 2024
Google search engine
spot_img

REG :- UDYAM-CG-02-0020464

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने पूज्य संतों को दिया आमंत्रण

अखिल भारतीय संत समिति की बैठक श्री पीतांबर पीठ त्रिदेव मंदिर सुभाष चौक सरकंडा बिलासपुर में 27 नवंबर 2023 को आयोजित कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल बिलासपुर के समस्त पदाधिकारीयो के द्वारा पूज्य संतो को श्री राम जन्मभूमि अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम पौष,शुक्ल द्वादशी, विक्रम संवत 2080 सोमवार 22 जनवरी 2024 गर्भगृह में राम लला के नूतन विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा की जायेगी हमारी प्रबल इच्छा है कि आप इस पुनीत अवसर पर अयोध्या में उपस्थित रहकर प्राण प्रतिष्ठा के साक्षी बनें और महान ऐतिहासिक दिन की गरिमा को बढ़ाएंप्रां

त मंत्री विभूति भूषण पांडे जी प्रांत संगठन मंत्री श्री जितेंद्र वर्मा जी प्रांत अर्चक पुरोहित निलेश शर्मा जी विभाग मंत्री राजू शर्मा जी विहिप परिवार बिलासपुर के सभी पदाधिकारियों की उपस्थिति में अखिल भारतीय संत समिति के पूज्य संतों को दी गईसा

थ ही आत्मीय आग्रह की गई की अपनी गौरव में उपस्थित प्रदान करें

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के द्वारा 1 जनवरी से 15 जनवरी तक छत्तीसगढ़ के प्रत्येक गांव में प्रत्येक हिंदू परिवारों के बीच यह आमंत्रण लेकर जाया जाएगा श्री राम जन्म भूमि मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में समस्त हिंदुओं का योगदान हो ऐसी योजना बनाई जाए हिंदू समाज से आग्रह किया जायेगा
इस प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में साधु संत , माननीय प्रधान मंत्री , माननीय up मुख्यमंत्री माननीय up राज्यपाल के साथ बलिदानी कारसेवक के परिजन , संघ के केंद्रीय अधिकारी विहिप केंदीय समिति उपस्थित रहेंगी
श्री राम जन्म भूमि से सभी प्रांतों में कलश के माध्यम से अक्षत पुष्प चावल आमंत्रण स्वरूप भेजा गया है जिसे 1जनवरी को भारत के प्रत्येक जिले में भेजा जाएगा
प्रत्येक जिलों से प्रत्येक प्रखंडों में प्रखंडों से खंडों में खंडों से प्रत्येक गावों में गावों से प्रत्येक हिंदू घरों में यह आमंत्रण दिया जाएगा.

स अभियान में विहिप के साथ मातृ संगठन संघ , समविचारी संगठनो का योगदान लिया जाएगा

इस अभियान में प्रत्येक मंदिरो को दीपो से सजाया जाएगा मंदिरो मे चलचित्र के माध्यम से स्वर्णिम अवसर को दिखाया जायेगा
हिंदू परिवारों के द्वारा स्वयं के घरों को दीपो से संध्या काल सजाया संवारा जायेगा


अखिल भारतीय संत समिति की बैठक में मुख्य रूप से श्री सर्वेश्वर दास जी, महंत वेद प्रकाश जी, रामप्रिय दास जी , दिनेश त्रिपाठी जी ,राधेश्याम जी महाराज की मुख्य उपस्थिति बनी रही
विहिप जिला मंत्री दीपक सिंह जी के द्वारा जानकारी प्रदान हुई

spot_img
Manish Kaushik
Manish Kaushikhttp://tilaknews.in
Editor in chief (स्वामी प्रकाशक / प्रधान संपादक )
BILASPUR WEATHER

ताजा खबर