सर्व दुर्गा उत्सव समिति कोटा एवं सभी नगर वासियों कोटा ने प्रमुख समस्या को लेकर सोपे ज्ञापन
कोटा : आगामी नवरात्रि के पावन पर्व को ध्यान में रखते हुए कोटा के प्रमुख मार्ग राम मंदिर चौक से थाना एवं थाना से रेलवे स्टेशन तक जर्जर मार्ग भारी गड्ढे, धूल, मार्ग पर लाइट व्यवस्था एवं बड़ी गाड़ियों के प्रवेश वर्जित करने अन्य प्रमुख समस्याओं को लेकर कोटा नगर के सभी दुर्गा पंडाल एवं सभी कोटा नगर
वासियों ने श्रीमान अनविभाग्य अधिकारी अनुभाग कोटा थाना प्रभारी कोटा लोक निर्माण विभाग कोटा मुख्य कार्यपालन अधिकारी कोटा को ज्ञापन सोपा उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विनय गुप्ता आकाश साहू संदीप जयसवाल अमन अग्रहरि मोनु गुप्ता प्रियंक, देवकिशन साहू एवं अन्य सर्व दुर्गा समिति कोटा एवं नगर वासि उपस्थित थे