Monday, December 9, 2024
Google search engine
spot_img

REG :- UDYAM-CG-02-0020464

स्थानीय मुद्दों को लेकर भाजपा ने किया अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कार्यालय का घेराव।

करगी रोड कोटा | प्रदर्शन के दौरान भाजपा पदाधिकारियों ने राज्यपाल के नाम कोटा अनु विभागीय अधिकारी राजस्व को ज्ञापन सौंपा। भाजपाईयों ने कहा कि भ्रष्ट कांग्रेस सरकार की तानाशाही व वादाखिलाफी जनहित के काम मे नाकामी सरकार के खिलाफ किया गया। भजपाइयो ने कहा कि कोटा विधानसभा के रहवासी भ्रष्ट कांग्रेस सरकार के रवैऐ से परेशान हैं।
कोटा प्रदर्शन के दौरान भाजपा पदाधिकारियों ने राज्यपाल के नाम कोटा अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में स्थानीय मुद्दों को लेकर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को महामहिम राज्यपाल के नाम से ज्ञापन सौपा

ज्ञापन के मुख्य बिंदु

कोटा नगर के रहाइसी इलाके मेन रोड में शास. शराब दुकान संचालित है। आए दिन मेन रोड में लड़ाई झगड़ा, गाली गलौच एवं दुर्घटना होते रहता है। महिलाओं का निकलना, छात्राओं का स्कूल के लिए आना जाना मुस्किल होता है अतः शराब दुकान नगर से बाहर किया जाए।

02.कोटा से रतनपुर राजमार्ग में काल्हामार के पास मेन रोड का पूल दो माह से टूट गया है, जिससे भारी वाहनों का आवागमन पूर्णतः बाधित है। रतनपुर मां महामाया की नगरी है देश भर से श्रद्धालू दर्शन के लिए आते हैं पूल टूटने के कारण भटक रहे हैं। अतः तत्काल राज्य शासन को पूल को मरम्मत कराने का निर्देश देने की कृपा करें।


03.राम मंदिर चौक कोटा से पंडरापथरा तक 15 कि.मी. प्रधान मंत्री सड़क दो वर्ष पहले बना है जो कि पूरा गड्ढे में तब्दील हो गया है। तत्काल मरम्मत कराने की निर्देश राज्य शासन को देने की कृपा करें।

04.बेलगहना से खोंगसरा तक 20 कि.मी. सडक पैदल चलने लायक भी नहीं है। प्रधान मंत्री सड़क योजना में डामर का पता ही नहीं है। अतः पुरे सडक की नौनिर्माण कराने के लिए शासन को निर्देशित करने की कृपा करें।

05.महाशक्ति चौक से रेल्वे स्टेशन कोटा तक लोक निर्माण विभाग द्वारा दो वर्षों से सडक निर्माण स्वीकृत है जिसे तत्काल प्रारंभ किया जाए ।

06.गौरला पेण्ड्रा नगर पंचायत को माननीय मुख्यमंत्री के द्वारा तीन वर्ष पूर्व नगर पालिका बनाने का घोषणा किया गया था जो आज तक अस्तित्व में नहीं आया। जिसे शीघ्र पुरा किया जाए।

07.रतनपुर नगर पालिका क्षेत्र एवं कोटा नगर पंचायत क्षेत्र में आबादी भूमि पर पट्टा देने हेतु शासन द्वारा सर्वे करवाया गया है, आम नागरिकों से शुल्क भी लिया गया है कुछ लोगों को पट्टा देने के पश्चात् पट्टा वितरण बंद कर दिया गया है। अतः बाकी आम नागरिकों को पट्टा दिलवाया जाए।

08.नगर पंचायत पूर्व में (आज से 50 वर्ष पूर्व) नगर पालिका था जिसे पूर्ववत नगर पालिका घोषित क्रिया जाए।

कार्यक्रम में उपस्थित

अमर अग्रवाल जी पूर्व मंत्री छत्तीसगढ़ शासन,रामदेव कुमावत जी अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी बिलासपुर,मोहित लाल जायसवाल महामंत्री भारतीय जनता पार्टी बिलासपुर ,महाराज सिंह नायक अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी कोटा, प्रदीप कौशिक नगर पंचायत अध्यक्ष मुरारी लाल गुप्ता ,वेंकट लाल अग्रवाल ,गायत्री साहू ,उमाशंकर बघेल, बृजलाल राठौर ,जीवन मिश्रा ,बाबा गोस्वामी राजू सिंह छत्री ,निलेश भार्गव , देवकिशन साहू अमन आग्रहरी , सूरज साहू, समेत हजारो की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।।

spot_img
Manish Kaushik
Manish Kaushikhttp://tilaknews.in
Editor in chief (स्वामी प्रकाशक / प्रधान संपादक )
BILASPUR WEATHER

ताजा खबर