Monday, September 16, 2024
Google search engine
spot_img

REG :- UDYAM-CG-02-0020464

कावड़ यात्रा मे उमड़ा हजारों श्रद्धालुओं का जनसैलाब जगह जगह हुई आतिशी भव्य स्वागत

प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी विहिप बजरंग दल जिला बिलासपुर के तखतपुर प्रखंड द्वारा पवित्र श्रावण मास के तृतीय सोमवार को भव्य कावड़ यात्रा का आयोजन किया गया था

इस आयोजन में विहिप की युवा शक्ति बजरंग दल , दुर्गावाहिनी के कार्यकर्ताओं के द्वारा 28ग्राम पंचायतों से संपर्क किया था जिसके परिणाम स्वरूप हजारों की संख्या में युवाओं का जन सैलाब उमड़ पड़ा साथ ही सैकड़ो की संख्या में दुर्गा वाहिनी की बहनों की उपस्थिति बनी रही
तखतपुर प्रखंड प्रभारी श्री मोती लाल यादव के आग्रह पर सुरक्षा की पूरी कमान प्रखंड समिति के द्वारा की गई


कार्यक्रम में कावड़ियो ने ग्राम सागर से सागर मईया की पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना करके जल अपने अपने कावड़ में भरकर बोल बम का नारे लगाते हुए पूरे उमंग के साथ 21 किलोमीटर की यात्रा करते हुए धौराभाठा में स्थित देवो के देव महादेव भूलकेश्वर महादेव पर अर्पण किए
इस पवित्र यात्रा को देख क्षेत्र के ग्राम वासी अत्यंत सुखद अहसास कर रहे थे की उनके बच्चे आज धार्मिक कार्यक्रमों में सहभागी बन रहे है
क्षेत्र वासियों के द्वारा पवित्र कावड़ यात्रा का अपने अपने ग्रामों में आतिशी स्वागत किया जा रहा था साथ ही कावड़ियों के लिया फलहारी की भी व्यवस्था की गई थी ग्राम वासियों के द्वारा कावड़ियों की पूजा थाल सजाकर आरती की गई साथ ही प्रत्येक कावड़ियों को जल पिलाया जा रहा था
समापन के शुभ घड़ी पर भूलकेश्वर् मंदिर समिति के द्वारा समस्त कावड़ियों को भोजन करवाया गया
विश्व हिंदू परिषद के इस पूरे कार्यक्रम में विशेष सहयोग भूलकेश्वर मंदिर समिति , श्री दिनेश राजपूत, श्री घनश्याम कौशिक, पूनम शुक्ला, जय ट्रेड्स, श्री श्याम ट्रेड्स का रहा
कार्यक्रम के समापन अवसर पर बजरंग दल के जिला स्प्ताहिक मिलन प्रमुख श्री मोती लाल यादव जी,प्रखंड समिति के द्वारा
*कावड़ यात्रा में सहयोग के लिए उपस्थित देव तुल्य कार्यकर्ता बंधुओ का माताओं बहनों का* ,
कार्यक्रम में उपस्थित सनातन धर्म के प्रत्येक व्यक्तियो का
साथ ही यात्रा में फलहारी व्यवस्था करने वाली समितियों का
*भोजन व्यवस्था के लिए भूलकेश्ववर मंदिर समिति का*
ह्रदय से आत्मीय आभार धन्यवाद किया गया
विहिप जिला मंत्री ठाकुर दीपक सिंह जी के द्वारा भगवान श्री देवो के देव महादेव से क्षेत्र की मंगल कामना की गई
कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ प्रांत से आदरणीय श्री विभूति भूषण पांडे जी , आदरणीय श्री जितेंद्र वर्मा जी , आदरणीय श्री मुकेश शर्मा जी ,विभाग से आदरणीय श्री विकाश शर्मा जी , प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ हजारों की संख्या में कवाडियो की उपस्थिति बनी रही

spot_img
Manish Kaushik
Manish Kaushikhttp://tilaknews.in
Editor in chief (स्वामी प्रकाशक / प्रधान संपादक )
BILASPUR WEATHER

ताजा खबर