Monday, October 14, 2024
Google search engine
spot_img

REG :- UDYAM-CG-02-0020464

कबड्डी खेल जीवन मे अनुशासन सिखाता है – जीवन मिश्रा

कोटा विधानसभा सभा क्षेत्र के रतनपुर समीप खेलगाँव नवागॉंव में ओमकारा स्पोर्ट्स क्लब व समस्त ग्रामवासी के सहयोग से स्व. देववती साहू (पूर्व सरपंच) व कामिनी सूर्यप्रकाश जायसवाल की स्मृति में एकदिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।
जिसका ख़िताब गोबरीपाट कोटा ने खरगहना को गोल्डन रेड में हराकर खिताब जीता इस संबंध में जानकारी देते हुए ओमकारा स्पोर्ट्स क्लब के एन आई एस कबड्डी कोच ओमकार जायसवाल ने बताया कि छत्तीसगढ़ के पहली त्योहार हरेली पर्व के दिन पानी टंकी खेलमैदान खेलगाँव नवागॉंव में पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया प्रतियोगिता का उद्धघाटन खेल मैदान संरक्षक सनत पांडेय और गुलाब श्याम ने बजरंगबली की मूर्ति पर माला पहनाकर पूजा अर्चना कर नारियल फोड़ कर किया इस प्रतियोगिता में 46 गांवों की कबड्डी टीम ने भाग लिया था जिसका खिताब गोबरीपाठ ने जीता फाइनल मुकाबला रोमांचक रहा और मैच ड्रा हो गया मैच का नतीजा गोल्डन रेड से हुवा जिसमे गोबरीपाठ ने जीत हासिल किया
इससे पहले भारी बारिश हुवा उसके बाद भी खिलाडीयो का खेलने का हौसला कम नही हुवा और पूरे बारिश में भींगते हुवे मैच खेला गया इस प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल मैच गोबरीपाठ विरुद्ध अंधियारीपारा के मध्य खेला गया जिसमे गोबरीपाठ ने 15-12 के मुकाबले 3 अंको जीत हासिल कर फाइनल में प्रवेश किया दूसरा सेमीफाइनल लहंगाभाटा विरुद्ध खरगहना के मध्य खेला गया जिसमे खरगहना ने 18- 14 के मुकाबले 4 अंको से जीत दर्ज कर फाइनल में पहुचा था इस प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्य अतिथि अध्यक्ष जिला कबड्डी संघ बिलासपुर द्वारा अपनी उद्धबोधन में कहा कि

ओमकारा स्पोर्ट्स क्लब द्वारा प्रतियोगिता को कराने का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में छिपी हुई कबड्डी खिलाडीयो की प्रतिभा को स्कूल गेम्स, ओपन गेम्स , यूनिवर्सिटी गेम्स में अपनी प्रतिभा को सामने लाने के लिए अवसर देना है

और आगे कहा कि कबड्डी खेल जीवन में अनुशासन सिखाता है इस प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि चैयरमेन राम प्रसाद मिश्रा फाउंडेशन कोटा जीवन मिश्रा अध्यक्ष ब्लॉक कबड्डी संघ कोटा

राजेन्द्र जगत, सरपंच ग्राम पंचायत खेलगाँव दरस श्याम, रतनपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष तिरिथ यादव उपाध्यक्ष, प्रभुनाथ साव शिक्षक कमल सोनी, दीपक साहू आदि अतिथियों के द्वारा विजेता टीम गोबरीपाठ टीम को प्रथम पुरस्कार 3001 रु ट्रॉफी स्व. देववती साहू (पूर्व सरपंच) की स्मृति में सूर्या साहू द्वारा द्वितीय पुरुस्कार 2001 रु व ट्रॉफी स्व. छेदीलाल साहू (पूर्व सरपंच)की स्मृति में दीपक साहू(शिक्षक) द्वारा खरगहना टीम को तृतीय पुरुस्कार 2001 रु व ट्रॉफी स्व.घनश्याम मरावी(पूर्व सरपंच)की स्मृति में शैल मरावी (स्वास्थ्य विभाग)द्वारा टीम लहंगभाटा को व चतुर्थ पुरुस्कार 1001 रु व ट्रॉफी स्व. बृजभान सिंह पोर्ते(पूर्व सरपंच) की स्मृति में दारा सिंह पोर्ते द्वारा टीम अंधियारीपारा को दिया गया विजेता व उपविजेता टीम के खिलाडीयो को मैडल व अतिथियों को स्मृति चिन्ह स्व.कामिनी जायसवाल की स्मृति में डॉ. सूर्यप्रकाश जायसवाल द्वारा प्रदान किया गया प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी गोबरीपाट टीम के किशन यादव को ट्रैकशूट स्व. बलदाऊ जायसवाल की स्मृति में गोविंदा जायसवाल (छ. ग.पुलिस)द्वारा व फाइनल मैच के मैन ऑफ द मैच खरगहना टीम के खिलाड़ी संजय को स्पोर्ट्स टी शर्ट स्व. कुंजबिहारी जायसवाल की स्मृति में प्रकाश जायसवाल (जेल प्रहरी) द्वारा प्रदान किया गया मैच में कमेंट्री विक्की जायसवाल और नंद नेताम (शिक्षक) ने किया मंच संचालन

ओमकारा स्पोर्ट्स क्लब के कोच ओमकार जायसवाल ने किया इस प्रतियोगिता को सम्पन्न कराने के लिए जिला कबड्डी संघ के निर्णायक नंद कुमार ध्रुव, द्रोण जायसवाल , पवन मरकाम, राम कुमार पैकरा, शिव शम्भू जगत, शिव कैवर्त का सहयोग रहा इस दौरान खेलमैदान संरक्षक गुलाब सिंह श्याम, सनत पांडेय , नरेंद्र जायसवाल,कबड्डी खिलाड़ी ईश्वर श्याम अजित श्याम, अरविंद श्याम, प्रकाश पोर्ते, मुकेश नेताम, टिल्लू श्याम, दीपक साहू, सुनील श्रीवास, अनिल श्रीवास, सत्यदेव, गोपी कैवर्त, विक्की श्याम, महेंद्र पोर्ते, विमल, लोमश जायसवाल निर्मलकर आदि लोगो का विशेष सहयोग रहा
spot_img
Manish Kaushik
Manish Kaushikhttp://tilaknews.in
Editor in chief (स्वामी प्रकाशक / प्रधान संपादक )
BILASPUR WEATHER

ताजा खबर