प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी तखतपुर प्रखंड के बजरंगीयों ने किया विधिवध शस्त्र पूजन, शास्त्रों में बताया गया हैं कि जब जब धर्म पर आघात हुआ है। तब तब शस्त्र उठाना समय की मांग रहीं हैं। अधर्म पर धर्म की विजय की महापर्व विजयादशमी पर पारंपरिक रूप से शस्त्र पूजन कर पुनः समाज में धर्म स्थापना की कामना किया गया। इस पुनित कार्य में मुख्य रूप से आदरणीय शंभूदयाल साहू जी, श्री हरीश तिवारी श्री भूपेंद्र कौशिक
श्री राजाराम यादव श्री किशोर कुमार वर्मा श्री हीरालाल श्री ओमप्रकाश कर्ष श्री अनिल यादव श्री लक्ष्मी साहू श्री मनोज साहू श्री इंदुप्रकाश श्रीवास श्री संदीप साहू, आशीष, दीपक यादव जी आदि भक्त जनों की रहीं गौरवमई उपस्थिति