नेम सोनी प्रकश ठाकुर करन यादव राहुल यादव शिवा कोरी ऋषभ सिंह के साथ शामिल हुए 500 कार्यकर्ता bjp में शामिल
छत्तीसगढ़ हिंदू शेर के नाम से प्रख्यात और कोटा विधानसभा के भारतीय जनता पार्टी विधानसभा प्रत्याशी प्रबल प्रताप सिंह जूदेव
की अगवाई में सैकड़ो युवाओं ने थामा भाजपा का दामन साथ मे चंडी माता चौक में किया भव्य स्वागत युवाओं ने प्रबल प्रताप सिंह जूदेव का दामन रखते हुए कहा कि प्रदेश के साथ-साथ कोटा विधानसभा में पहली बार ऐसा नेतृत्व आया है जो हिंदुत्व के साथ-साथ युवाओं को साथ लेकर चलने की बात करते हैं कि हिंदू विचारधारा और कार्यकर्ताओं को साथ लेकर चलने की इस विचारधारा से
युवाओं में काफी प्रोत्साहन मिला जिसे युवाओं ने प्रबल प्रताप सिंह जूदेव को फोन कर खुद ही भारतीय जनता पार्टी की संस्था ग्रहण करने का आग्रह किया और युवाओं ने प्रबल प्रताप सिंह जुदेव की अगुआई में भारतीय जनता पार्टी का दामन थमाते हुए कोटा में एक भव्य शानदार यात्रा का आयोजन किया जिसकी अगवाई प्रारूप प्रताप सिंह जुदेव के साथ
नेम सोनी ,प्रकाश ठाकुर, करण यादव , शिवा कोरी , ऋषव सिंह , प्रांजल चौकसे , आशीष श्रीवास ,रविन्द्र ध्रूव , चमन गुप्ता , राहुल यादव ,प्रांजल चौकसे समेत 500 से ऊपर युवाओं ने साथ चलकर इस आयोजन को भव्य बनाया
युवाओं का प्रबल प्रताप सिंह जुदेव के प्रति प्रेम विश्वास देखकर ऐसा लगता है कि कांग्रेस की अभेद किले कोटा विधानसभा में इस बार भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक जीत दर्ज होगी
साथ में इस आयोजन में शामिल हुए जिला महामंत्री मोहित जायशवाल जी ,बाबा गोस्वामी जी , वेंकट अग्रवाल जी ,अरुप मित्रा जी एवं आभार प्रकट युवा मोर्चा के महामंत्री मनीष कौशिक के द्वारा किया गया कोटा विधानसभा के सभी प्रमुख पदाधिकारी मंडल के पदाधिकारी बूथ की प्रभारी शक्ति केंद्र प्रभारी सहित कोटा के नगरवासी उपस्थित हुए ।