Wednesday, November 29, 2023
Google search engine
spot_img

REG :- UDYAM-CG-02-0020464

वेलकम शराब फैक्ट्री द्वारा उपजे प्रदूषण से त्रस्त ग्राम पंचायत के छेरकाबांधा के ग्रामीणों ने 2023 विधानसभा चुनाव बहिष्कार करने एसडीएम को सौपा ज्ञापन

वेलकम शराब फैक्ट्री द्वारा उपजे प्रदूषण से त्रस्त ग्राम पंचायत के छेरकाबांधा के ग्रामीणों ने 2023 विधानसभा चुनाव बहिष्कार करने एसडीएम को सौपा ज्ञापन

कोटा: अनु विभाग के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत छेरकाबांधा के ग्रामीण और पंचायत प्रतिनिधियों के द्वारा आगामी 2023 विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करने की बात कही ग्राम पंचायत के सरपंच श्याम अवतार ने एसडीएम कोटा को पत्र

लिखकर ज्ञापन दिया है वेलकम शराब फैक्ट्री से निकलने वाली सलज से जल एवं वायु प्रदूषण फैलाया जा रहा है एवं स्कूल के सामने बदबू आने से स्कूली बच्चे भी हो चुके हैं परेशान जिसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से की गई थी परंतु आज दिनांक 8,10, 2023 तक कोई उचित कार्रवाई नहीं हुई है

जिससे ग्रामीणों में भारी शेष व्यप्त है ग्राम पंचायत के समस्त नागरिकों द्वारा आगामी 2023 विधानसभा को बहिष्कार किए जाने की संपूर्ण जिम्मेदारी शासन एवं प्रशासन की होगी

Manish Kaushik
Manish Kaushikhttp://tilaknews.in
Editor in chief (स्वामी प्रकाशक / प्रधान संपादक )
BILASPUR WEATHER

ताजा खबर