Wednesday, November 29, 2023
Google search engine
spot_img

REG :- UDYAM-CG-02-0020464

हिंदू समाज के युवाओं का विरोध प्रदर्शन

हिंदू समाज के युवाओं का विरोध प्रदर्शन

जिस प्रकार से 13गोउ वंशो की हत्या की गई है तखतपुर प्रखंड के ग्राम नेवरा में अत्यंत ह्रदय विदारक हैं
वो भी केवल एक राजनेता के आगमन पर
यह अत्याचार की प्रकाष्ठा है आज तखतपुर प्रखंड के समस्त

*बजरंगी विरोध स्वरूप पुतला दहन किए बूटेना चौक पर*
विहिप बजरंग दल के जिला सह संयोजक मोती लाल यादव ने कहा कि गौ माता के हत्यारो को किसी भी हाल मे छोड़ा नही जायेगा तखतपुर विधान सभा के प्रत्येक ग्राम में इस विषय को लेकर संगठन के कार्यकर्ता जायेंगे और आने वाले समय में राजनेताओं को सबक सिखाएंगे
जिस प्रकार से गौ माताओ ने तड़फ तड़फ का अपने प्राण न्यौछावर किए हैं 

हिंदू समाज बिल्कुल भी ब्रदास्त नही करेगी पुतला दहन के कार्यक्रम में मोती लाल यादव, विनोद साहू , प्रहलाद साहू,

 

लक्ष्मी साहू, अनिल यादव, मनीष साहू, भूपेंद्र कौशिक, प्रहलाद साहू, शंभु साहू, इंदुप्रकास श्रीवास, मोहनलाल शिवास, विनोद साहू, शीतल कौशिक, सूर्या कौशिक, नीरज कौशिक, धीरज कौशिक, लखन यादव, संदीप साहू, लक्ष्मी निर्मलकर,राजा राम यादव
*पुतला दहन कार्यक्रम स्थल – बुटेना चौक समय 1बजे*
*दिनाक 29/09/2023*

Manish Kaushik
Manish Kaushikhttp://tilaknews.in
Editor in chief (स्वामी प्रकाशक / प्रधान संपादक )
BILASPUR WEATHER

ताजा खबर