सरगांव : यह पूरा मामला मुंगेली जिले के सरगांव थाना अंर्तगत वार्ड क्रमांक 4 नगर पंचायत सरगांव का है जहां एक मुस्लमान लड़का जो कि शादीशुदा है और दो बच्चे का बाप हैं। उसने एक नाबालिक मासूम बच्ची को अपने प्रेम जाल में फंसा कर उसे शादी करने का झांसा देकर बहला फुसलाकर भगा ले जाने का कोशिश किया जिसे तत्काल गांव के जागरूक युवाओं एवम् बजरंगदल के साथियों के द्वारा जानकारी मिलते ही परिजन को बात कर बस स्टैंड बिलासपुर से मुसलमान लड़के के कब्जे से छुडवाकर थाना सरगांव में शिकायत दर्ज करवाया जिस पर तत्काल सरगांव पुलिस के द्वारा नाबालिक लड़की को बरामद किया वही आरोपी शोएब खान पिता अब्दुल्ला खान उम्र 25 साल निवासी वार्ड क्रमांक 4 जो कि मौके वारदात से फरार हो गया था और मिली जानकारी के अनुसार आरोपी ने पूर्व में महाराष्ट्र के हिंदू लड़की को भगा का शादी किया है जिससे उसका 2 बच्चे हैं।
पुलिस ने अपराध क्रमांक 148 / 2023 धारा 363,366,506 भा.द.स. 12 पाक्सो एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया जिस पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक चन्द्रमोहन सिंह महोदय व श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक प्रतिभा तिवारी महोदय के निर्देशन व श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी पथरिया एमएम गिंज महोदय के मार्गदशन एवं थाना प्रभारी उप निरीक्षक विरेद्र क्षत्री के द्वारा टीम गठित कर आरोपी पता तलाश हेतू रवाना करने आदेशित करने पर आरोपी शोएब खान पिता अब्दुल्ला खान उम्र 25 साल साकिन वार्ड क्रमांक 04 सरगांव थाना सरगांव को रिपोर्ट के 4 घंटे के भीतर बिलासपुर से गिरफ्तार कर आज दिनांक 14.09.23 को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल किया गया । उक्त कार्यवाही में सउनि नरेश साहू प्र.आर 82 लोकेश राजपूत, प्र.आर. 324 राजकुमार जागडे प्र.आर. 319 डोमरू सिंह धुर्वे 346 बालीराम ध्रुव, आरक्षक 159 राहुल यादव, आरक्षक 200 उमेश सोनवानी आरक्षक 172 भलेश्वर जायसवाल साइबर टीम की सराहनीय भूमिका रही है।